E-Paperhttps://newsindiatv1.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedमध्य प्रदेश

सूदखोरी के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाएगी पुलिस सूदखोरों की प्रताड़ना को समाप्त करने प्रमुखता से आगे आयें पीड़ित आमजन से अपील एसपी आदित्य मिश्रा

सूदखोरों के जाल में फंसे आमजन को मुक्त कराना उद्देश्य

राजू बैरागी 9977480626

राजगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो के अंतर्गत सूदखोरों द्वारा शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में आमजन को उनकी त्वरित धन संबंधी आवश्यकता होने पर एवं आर्थिक मजबूरी के चलते उनका फायदा उठाते हुये अधिक ब्याज दर पर आर्थिक मदद के नाम पर पैसा देकर उस पैसे की वसूली के लिए मानसिक एवं शारिरिक प्रताड़ना देने के मामले संज्ञान में आने पर जिला पुलिस विभाग जिले में ऐसे सुदखोरो के विरुद्ध शीघ्र ही बड़ा अभियान शुरू करने ‍जा रहा है उल्लेखनीय है कि सूदखोरों द्वारा उधारी के रूप में रूपये देकर अधिक ब्याज वसूलने सहित चक्रवृ‌द्धि ब्याज लगाकर आलोगों को कर्ज के दलदल में धकेला जा रहा है, वहीं कई मामलों में देखा गया है कि सूदखोरों द्वारा कर्जदार की चल-अचल सम्पति को हड़पने की नियत से उसकी अत्यावश्यक एवं जीवनोपयोगी सम्पत्ति को गिरवी रखकर ब्याज पर ब्याज लगाने की कोशिश भी की जा रही है सूदखोरी के कारण कुछ कर्जदार आत्महत्या भी कर लेते हैं अतएव इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु दिनांक 15.01.2025 से 31.01.2025 तक जिला पुलिस राजगढ़ द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के दौरान जिले में सूदखोरी संबंधित घटनाओं की शिकायत प्राप्त होने और उनके त्वरित निराकरण हेतु समस्त थाना प्रभारीगणों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि उक्त अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के कस्बों एवं गांवों में कैम्प लगाकर सूदखोरी से संबंधित शिकायतों का यया सम्भव मौके पर निराकरण किया जाने तथा इस संबंध में थाना क्षेत्र के कस्बों/ग्रामों के समूह बनाकर टीमें तैयार कर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की जावे।जन सामान्यजन से अपील है कि सूदखोरी से संबंधित शिकायत होने पर उक्त लिखित शिकायत मय दस्तावेज के अपने नजदीकी थाना/ अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय अथवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की जा सकती है, जिला पुलिस का उ‌द्देश्य जिला राजगढ़ की जनता को सूदखोरी के अभिशाप से मुक्त कराना है, अतः इस अभियान के दौरान अधिक से अधिक सहयोग करें ताकि इस तरह के अपराधों पर सिरे से अंकुश लगाया जा सके।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!