रैम्प योजना अंतर्गत दो माह की अवधि हेतु प्रशिक्षुओ की नियुक्त हेतु आवेदन आमंत्रित
सिंगरौली || जिला ब्यूरो चीफ रोहित शाह
सिंगरौली 8 जनवरी 2025
महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग ने जानकारी देते हुये बताय कि उद्योग संचालनालय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के निर्देशानुसार भारत सरकार की रैम्प योजनांतर्गत प्रदेश के जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए इन्टर्नशिप नामांकन किये जा रहे हैं।
रैम्प योजना की गतिविधियों को जिले में लागू किये जाने हेतु सहयोग करने तथा क्षमता वृद्धि हेतु प्रशिक्षुओं को 2 माह की अवधि हेतु अस्थायी रूप से रखा जाना है। इस हेतु इंटर्न प्रशिक्षु को प्रतिमाह रू. 3500 के वजीफे का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षुओ हेतु निम्न योग्यता निर्धारित की गई है जिसमें उद्द्यमिला और स्वरोजगार में रुचि रखने वाले अंतिम वर्ष के स्नातक, डिप्लोमाधारक या स्नातकोत्तर पिछले 2 वर्षों के भीतर जिनके द्वारा पूर्ण किया गया, शैक्षणिक प्रदर्शन, प्रासंगिक शोध और तकनीकी संस्थान के छात्रों के लिये वरीयता, शासकीय तकनीकी विश्वविद्यालय एवं पॉलीटेक्निक तथा पीएम कॉलेज ऑफ एक्सलेस के छात्रों को चयन में प्राथमिकता दिये जाने का प्रावधान है।
इन्टर्न हेतु इच्छुक छात्र अपने सीवी तथा शैक्षणिक एवं अतिरिक्त योग्यताओं के प्रमाणपत्र संलग्न कर कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सिंगरौली जिला पंचायत सिंगरौली के सामने में 14.01.2025 तक कार्यालयीन समय में संपर्क कर प्रस्तुत कर सकते हैं।