Uncategorized
मक्का मदीना की जियारत के लिए जायरीन रवाना
मक्का मदीना की जियारत के लिए जायरीन रवाना तमाम मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल माला पहनकर गले लगाकर दी मुबारक बाद
रिपोर्ट अमीर खान दमोह
मक्का मदीना की जियारत के लिए जायरीन रवाना
- तमाम मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल माला पहनकर गले लगाकर दी मुबारक बाद
दमोह//फुटेरा कलां मुस्लिम समुदाय का पवित्र तीर्थ स्थल मक्का मदीना हजरत मुहम्मद साहब के दर का दीदार करने के लिए ग्राम के फुटेरा कलां से दो जायरीन रवाना हुए जिनका मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल माला पहनाकर रवाना किया रवाना किया मक्का मदीना की जियारत के लिए जाने वाले जलील शाह, एवं उनकी भी महरूम निशा ने बताया कि वे मक्का मदीना पहुंचकर अपने मुल्के हिंदुस्तान के लिए अमन शांति और तरक्की की दुआ करेंगे इस अवसर बबलू भाईजान जाहिद खान,इरफान हुसैनी सोनू खान, सहित ग्राम के समस्त लोगों की मौजूदगी रही