Uncategorized

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

भाई चारे एवं सद्भाव के साथ मिल जुल कर मनाएं त्योहार

सिंगरौली 4 मार्च 2025

आगामी होली,भाई दूज, ईद उल फितर , रामनवमी एवं महावार जयंती त्योहरों को शांति एवं सदभाव पूर्ण महौल में मनाए जाने को लेकर कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक मनीश खत्री के गरिमामय उपस्थति में जिला स्तरीय शांति सुरंक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर के द्वारा समिति के उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुयें कहा कि आने वाले त्योहारों को गत वर्ष के भाति इस बार भी हम सब मिलकर आने वाले त्योहारो को मनाएं उन्होनें का पूर्व से हमारे जिलें सभी त्योहारों को साथ मिलजुलकर मनाने की परम्परा रही है। इस परम्परा को हमें कायम रखना है। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि होलिका दहन हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में काननू व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुयें संवेदनशील स्थलो को चिन्हित किया जाये।

उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी चिन्हित स्थलो पर लगातार निगरानी बनाए रखे। उन्होंने निर्देश दिए थाना प्रभारी अपने स्तर से शांति समिति की बैठक आयोजित कर त्योहारों का शांति पर्ण आयोजन सुनिश्चित करायें।
कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि होलिका दहन हेतु चिन्हित स्थलो पर्याप्त पानी एवं साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें। साथ ही निर्देश दिए कि होली पर्व पर नगरीय क्षेत्रों में जल आपूर्ति दिन में दो बार कराया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कार्यापालन यंत्री विद्युत शहरी एवं ग्रामीण को निर्देश दिए कि आयोजन स्थल पर नियमित विद्युत प्रवाह व्यवस्था करते हुयें सतत निगरानी हेतु विशेष दल गठित करे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि होली त्योहार के आयोजन के दौरान शराब पीकर लोग रोड पर निकालते है एवं तेज गति से बाईक चलाते है तेज गति के कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है एवं अन्य लोगो को भी असुविधा होती है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि त्योहार के दौरान ऐसे व्यक्ति को चिन्हित कर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जायें।
कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यकता अनुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस से चर्चा कर कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाना भी सुनिश्चित करेगे। वही बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली त्योहार के दौरान कुछ लोगो जबरजस्ती रंग डालने के कारण महौल खराब होनी की संभावना बनी रहती इस तहर का कृत्य करने वालो के विरूद्ध अपने संबंधित थाने में जानकारी दे ताकि समय पर इनके विरूद्ध कार्यवाही किया जा सके। साथ सोसल मीडिया में प्रसारित होने वाले संदेशो की भी निगरानी रखी है महौल खराब करने वाले संदेशो का प्रसार करने वाले को जानकारी से तत्काल अवगत कराये ताकि समय पर ऐसे व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही किया जा सके।
बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों के द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को अश्वस्त किया गया कि पुरानी परम्पराओं को अनुसार ही सिंगरौली जिलें मिल-जुलकर त्योहार मनाने की परम्परा को कायम रखते हुयें त्योहारो को मनाया जायेगा। साथ ही असामजिक तत्वों के संबंध में अगर किसी भी प्रकार की जानकारी मिलती है तत्काल पुलिस को अवगत कराया जायेगा। बैठक में अंत में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा समिति के सदस्यों को होली,भाई दूज, ईद उल फितर , रामनवमी एवं महावार जयंती त्योहरों की शुभकामना देते हुयें बैठक को समाप्त करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, एसडीएम सृजन बर्मा, सीएसपी पीएस परस्ते, तहसीलदार सविता यादव सहित जिलाधिकारी समिति के सदस्य, समस्त थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!