चिनगी टोला पंचायत में 500 पार ग्रामवासियों का निःशुल्क हुआ स्वास्थ परीक्षण एवं इलाज
सिंगरौली || न्यूज़ इंडिया टीवी 1 से जिला ब्यूरो चीफ रोहित शाह
सरपंच गीता कुमारी बैस ने पंचायत में कराया आयोजन, ग्रामवासियों में हर्ष का विषय
सिंगरौली – 9 फरवरी 2025 दिन रविवार को बैढ़न जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र चिनगी टोला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत के सभी रोगों के विशेषज्ञ व डॉक्टर की टीम रही उपस्थित,
सरपंच गीता कुमारी बैस के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का कराया गया आयोजन, शुरूआत में नजदीकी क्षेत्र एवं ग्रामीण के ऐसे लोगों से आग्रह किया गया था कि अधिक से अधिक लोग शिविर में आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण व इलाज करायें एवं दवा प्राप्त करे। यदि जो कोई भी अत्यंत गम्भीर बीमारी से ग्रसित हैं, शिविर में आकर पंजीयन करा ले,उनका उपचार यहा नहीं हो सकेगा तो उन मरीजों को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत द्वारा जिले से बाहर जैसे कि दिल्ली, वाराणसी हास्पीटल भेज कर आपरेशन एवं इलाज कराने का प्रयास रहेगा। ऐसे मे लोग उक्त नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुच कर स्वास्थ्य का लाभ उठाए, 500 से अधिक लोग एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार बैस, शिवशंकर बैस, संतोष बैस, राम भजन बैस, संतोष पाल, राम प्रकाश बैस, मनीष कुमार पांडेय, सुनील कुमार बैस, अरुण सिंह खैरवार, रामदयाल बैस, हुये शामिल सरपंच प्रतिनिधि सविता नंदन बैस ने दी पूरी जानकारी,।