Uncategorized
नरसिंहगढ़ में NSUI ने मनाया युवा दिवस
राजू बैरागी
नरसिंहगढ़ :- एन.एस.यू. आई कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक कराड़ा के नेतृत्व में नरसिंहगढ़ में युवा दिवस के उपलक्ष्य में (NSUI) के साथियों द्वारा वाहन रैली नगर के मुख्यमार्ग से होते हुये। शासकीय महाविद्यालय नरसिंहगढ़ में पहुंची । स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । जिसमें , पुर्व विधायक गिरीश भंडारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मंजुलता शिवहरे,किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव अभिनव पंचोली .एनसयूआई जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुर्जर,कांग्रेस जिला महासचिव देवेन्द्र गुर्जर,चैतराम.गौरव दिव्यराज राहुल विशाल गोलू कोटरा विहार ललित सौलंकी. भानु बन.वीरेंद्र राणा. बलराम गुर्जर.सुमित गुर्जर.सचिन. अमन गौड़.अजीत. अभिषेक.सुरेंद्र.सुदीप धर्मेंद्र. अभिषेक. राज. सुरेंद्र बना. सूर्य बना. गोविंद. कुलदीप. आदि कार्यकर्ताओं शामिल रहे।