सन्त शिरोमणि रविदास जन्म उत्सव करंजिया में मनाया गया।
न्यूज इंडिया टीवी1 डिंडोरी जिला ब्यूरो सीताराम यादव
सन्त शिरोमणि रविदास जन्म उत्सव करंजिया में मनाया गया।
डिंडोरी , विकास खंड करंजिया में सन्त शिरोमणि रविदास जन्म उत्सव समाजिक संगठन द्वारा मनाई गई जिसके मुख्य अतिथि ओमकार सिंह मरकाम विधायक विधानसभा डिंडोरी विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते विशेष अतिथि मो असगर सिद्दीकी जिला अध्यक्ष बसपा डिंडोरी मौजूद रहे ,बसपा के जिला अध्यक्ष असगर सिद्दीकी ने सन्त शिरोमणि रविदास जन्म उत्सव पर बहुजन समाज में जन्मे सभी महापुरुषों को नमन करते हुए जन्म उत्सव पर सन्त शिरोमणि रविदास जी के चरणों में कोटि कोटि नमन करते हुए कहा कि उनका जन्म वाराणसी पवित्र नगरी में सीर गोवर्घन पुरी में हुई सन् 1377 ई ,में उनका विवाह 12 वर्ष की आयु में कर दिया गया था उनके विचारों को उनके चलाए मार्ग पर चलने का संदेश दिया अहिरवार समाज को जिन्होंने त्याग बलिदान तपस्या करते हुए गंगा मैया में की जिसकी फल उपहार के रूप में गंगा मैया ने सन्त शिरोमणि रविदास जी को दिए मन चंगा तो कठौती में गंगा यह उनका नारा था कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष
रुदेश परस्ते ने उनके जीवन की गाथा बताई उनके जीवन काल में मुगलों का शासन हुआ करता था भूख गरीबी अन्याय अत्याचार बहुत था तब उनके पास मुस्लिम समाज के पीर ने जाकर धर्म बदलने को कहा था पर ऐसा करने से सन्त शिरोमणि रविदास महराज ने मना कर दिया था, इसके बाद मुख्य अतिथि ओमकार सिंह मरकाम ने अन्त में कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने हमारे देश में संविधान बनाकर सबको बराबरी का हक अधिकार दिया वहीं देश के गृहमंत्री ने संसद में अम्बेडकर जी के बारे गलत टिप्पणी की आज हमारे देश में संविधान बनाकर उसी संविधान के जरिए आप संसद में बैठे हो संविधान नही होता है तो आप उस कुर्सी तक पहुंच नहीं पाते अहिरवार समाज को एक और संदेश दिया ओमकार सिंह मरकाम विधायक ने कहा कि नशा शराब राजश्री गुटखा यह नाश करता है सभी लोग संकल्प के साथ नशा नहीं करने का अपील की और अन्त में उन्होंने कहा कि आप जगह तलाश ले धर्मशाला के लिए मैं डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजकर मांग करुंगा आप लोगों के हित में हर सम्भव मदद का प्रयास करुंगा साथ में खड़ा हूं