E-Paperमध्य प्रदेश

नरसिंहगढ सिटिपोर्शन सड़क निर्माण मे आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु एसडीएम ने बुलाई बैठक कहा शीघ्रता से हो काम

परशुराम तालाब से निकलने वाले क्षतिग्रस्त नाले की होगी जाँच एवं मरम्मत

राजू बैरागी राजगढ

9977480626

सिटिपोर्शन की इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग नरसिंहगढ़ से सिटी पोर्शन सड़क की डी०पी०आर० की चौडाई की जानकारी ली गई। जिसमे अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग नरसिंहगढ़ द्वारा बताया गया कि डी० पी०आर० अनुसार रोड़ की दोनो तरफ चौड़ाई 5.5 5.5 मी. एवं बीच मे 1 मी. डिवाइडर और 2.5 2.5 मी. मे नाली एवं अन्य निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित हैं।

अनुविभागीय अधिकारी सुशील कुमार ने लोक निर्माण विभाग नरसिंहगढ़, तहसीलदार नरसिंहगढ़, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरसिंहगढ़ को निर्देशित किया कि वर्तमान रोड़ का नक्शा तैयार करे जिसमे रोड़ के मध्य से दोनो तरफ की चौड़ाई, रोड़ के साईड में स्थित मकान एवं दुकानो की विस्तृत जानकारी एकत्रित की जावे।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी अभिषेक जैन द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि सिटी पोर्शन रोड़ के निर्माण के दौरान निर्माण एजेन्सी द्वारा निकाय स्थित पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। जिसका दुरुस्ती कार्य निर्माण एजेन्सी द्वारा नहीं करवाया जा रहा हैं। एसडीएम सुशील कुमार द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरसिंहगढ़ को निर्देशित किया गया कि आप निर्माण एजेन्सी को सूचना पत्र जारी कर सड़क निर्माण के दौरान होने वाली पाईप लाईन क्षति को दुरूस्त करावे या दुरुस्ती कार्य मे होने वाले व्यय का सम्पूर्ण भुगतान संबंधित विभाग द्वारा निकाय को किया जावे। इस कार्य में कोई लापरवाही न बरती जाये। जिससे नगर के नगरिको को जल प्रदाय में कोई समस्या उत्पन्न न हो, एवं साथ ही निर्देशित किया गया कि लोक निर्माण विभाग एवं नगर पालिका संयुक्त निरीक्षण करले की सिटी पोर्शन सड़क निर्माण के दौरान निकाय की किन किन जगह पर पाईन लाईन क्षतिग्रस्त होने की संभावना है, एवं उसका स्टीमेट तैयार कर लोक निर्माण विभाग भुगतान करने की कार्यवाही करे।

साथ ही सी.एम.ओ. नरसिंहगढ़ द्वारा बताया गया कि उक्त सड़क निर्माण मे नगर नरसिंहगढ़ स्थित छत्री चौराहा के समीप नगर पालिका परिषद की 25 दुकाने भी प्रभावित हो रही हैं। अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा सी.एम.ओ. नर. एवं अ.वि.अ. लो.नि.वि.नर. को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ अमले सहित संयुक्त निरीक्षण कर परिषद की दुकाने सड़क निर्माण में कितने फीट टूटेगी का आंकलन कर लेवे, एवं सी.एम.ओ. नर को निर्देशित किया गया कि निकाय परिषद की बैठक कर दुकानो के संबंध में उचित निर्णय लिया जावे।

बैठक के दौरान विगत वर्ष 2022 में हुई अतिवर्षा के कारण परशुराम तालाब से निकालने वाला नाला जिसके ऊपर परिषद की दुकाने बनी हुई हैं। उक्त नाला क्षतिग्रस्त होने के कारण नगर में जल भराव हो गया था। जिसके कारण घरो के अंदर पानी भर गया था। सी.एम.ओ. नर, को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ अमले सहित उक्त नाले की सही से जॉच करले की उक्त नाले की क्या स्थिति हैं। क्या नाला क्षतिग्रस्त हो चुका है यदि नाला क्षतिग्रस्त हो गया है तो उसकी मरम्मत कार्य कराना सुनिश्चित करे। क्योंकि बैठक के दौरान अवगत कराया गया है कि उक्त नाले के ऊपर निकाय की दुकाने बनी हैं। यदि नाला क्षतिग्रस्त है तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता। उक्त नाले की तत्काल जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग द्वारा बैठक में बताया गया कि मेहमान घाटी के नजदीक स्थित लोहकुटा समुदाय के लोगो को विस्थापित किया जाना हैं। विस्थापित नहीं होने के कारण निर्माण कार्य को उक्त जगह पर रोक दिया गया है। उक्त समुदाय के परिवारों को विस्थापित करने हेतु पूर्व मे तीज बड़ली मंदिर समीप भूमि आवंटन की चर्चा हुई थी। आवंटन संबंधी कार्यवाही अभी लंबित हैं। बैठक में उपस्थित तहसीलदार नरसिंहगढ़ को निर्देशित किया गया कि उक्त समुदाय के व्यक्तियो को विस्थापित करने हेतु भूमि का चयन कर विस्थापन संबंधी कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।

अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि ई एण्ड एम विभाग के ठेकेदार द्वारा कार्य में रूचि नहीं ली जा रही हैं। जिसके कारण निर्माण कार्य समय से नहीं हो पा रहा है। बैठक के दौरान ई एण्ड एम के ठेकेदार को अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा फोन पर निर्देशित किया गया कि दिनांक 03.02.2025 से अविलंब पोल सिफ्टिंग का कार्य प्रारंभ करे। अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि नरसिंह स्टेडियम से हनुमान गढ़ी की पोल सिफ्टिंग का कार्य किया जाना है। जिस पर ई एण्ड एम विभाग की एस.डी.ओ. द्वारा तत्काल कार्य प्रारंभ किया जाना बताया गया। बैठक में उपस्थित ई एण्ड एम विभाग के उपयंत्री के द्वारा बताया गया कि शिक्षक कॉलोनी के पास ट्रान्सफर्मर चेंज हेतु रिवाईज्ड स्टीमेंट तैयार कर दिनांक 08.01.2025 को विद्युत विभाग को भेजा गया है, किन्तु विद्युत विभाग द्वारा आज दिनांक तक परमिशन जारी नहीं की गई हैं। बैठक में उपस्थित श्री मृणाल चौधरी, ए.ई. विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि तत्काल विभागीय अधिकारियो से सम्पर्क कर ई एण्ड एम विभाग द्वारा चाही गई रिवाईज्ड स्टीमेंट की अनुमति नियमानुसार जारी करावे।

अनुविभागीय अधिकारी सुशील कुमार द्वारा एस.डी.ओ. ई/ एम राजगढ़ को निर्देशित किया गया कि लाईन सिफ्टिंग के दौरान मुख्य मार्ग से क्रॉस होने वाली विद्युत केवल के नीचे जाल बिछावे (गार्डिंग करे) ताकि कभी किसी स्थिति में विद्युत केवल टूटती हैं तो किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने से बचा जा सके। इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे।उक्त समस्त कार्यवाही संबंधित विभाग द्वारा 07 दिवस के अंदर पूर्ण कर ली जाये। आगामी दिनांक 06.02.2025 दिन गुरुवार को पुनः उक्त कार्यों की प्रगति के संबंध में बैठक आयोजित की जावेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!